आप दूध खरीदते समय दुकानदार से दूध लीटर में मांगते हैं या ग्राम में. ज्यादातरलोगों का जवाब होगा लीटर में लेकिन कुछ लोग ग्राम में भी जवाब दे सकते हैं. ये सवालइसलिए क्योंकि अब कांग्रेस ये सवाल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछ रही है.अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. 14 सेकेंड के वीडियो में शाहकह रहे हैं,'कोऑपरेटिव डेयरी के कारण आज 2021 में 40 ग्राम से बढ़कर 155 ग्राम दूध उत्पादन होरहा है, ये बहुत बड़ी स्थिति है.' देखिए वीडियो.