The Lallantop
Advertisement

सैलून में मसाज करवा रहे व्यक्ति की मौत से 'जागरूक' होना था, लेकिन हो गया पोपट!

वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि मसाज कराने आए शख्स की मौत हो गई है. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
massage salon video person shows man dying is scripted
सैलून में एक व्यक्ति के कथित तौर पर मृत्यु होने वाले वीडियो की सच्चाई क्या है? (तस्वीर:Youtube/3rd Eye)
pic
शुभम सिंह
19 नवंबर 2024 (Published: 21:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति की सैलून में कथित तौर पर मौत हो जाती है. वीडियो में एक व्यक्ति सैलून की दुकान पर आता है और अपने चेहरे का मसाज कराता नज़र आ रहा है. इसी बीच उस शख्स के गले के पास मसाज करते वक्त उसका गला मुड़ता है और वह गश्त खाकर गिर जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि सैलून में मसाज कराने आए शख्स की मौत हो गई है. ये भी कहा गया कि उसे लकवा मार गया. कई यूजर्स इसे सच मानकर शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर यह वीडियो काफी वायरल है. अरुण कुमार नाम के एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कभी भी नाई से कोई उल्टी सीधी मसाज नहीं करवाए. अंजाम देखिए. हल्की सी लापरवाही ने जान ले ली. सावधान रहें सतर्क रहें.”

सैलून में मसाज कराने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट
सैलून में मसाज कराने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट.

इसी तरह के दावे करने वाले यूजर्स की लंबी फेहरिस्त है जिन्हें आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

तो क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई? क्या वाकई मसाज करवाने गए शख्स की मौत हो गई या उसे लकवा हो गया? यह पता लगाने के लिए हमने वायरल हो रहे वीडियो को अंत तक देखा. अगर यही चीज़ वीडियो शेयर करने वाले भी कर लेते तो शायद वे ये दावा नहीं करते. वीडियो के अंत में डिस्क्लेमर दिखाई दिया. इसमें लिखा है,

“यह वीडियो फुटेज केवल जनता को शिक्षित करने और उन्हें जागरूक करने के लिए बनाया गया है. इस वीडियो के सभी पात्र मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य से हैं.”

The Lallantop: Image Not Available
डिस्कलेमर का स्क्रीनशॉट

यानी वीडियो के अंत में साफ कर दिया गया है कि वीडियो का मकसद केवल जागरूक करना है.

इसके बाद हमने इस वीडियो को बनाने वाले चैनल को खोजा. वीडियो को एक कीफ्रेम को गूगल इमेज पर सर्च करने से हमें यह ‘3rd Eye’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला जिसे 9 नवंबर, 2024 को अपलोड किया गया था. इसमें भी अंत में वही डिस्कलेमर लिखा हुआ नज़र आया. साथ ही वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘Awareness Video.’ यानी जागरूकता के लिए बनाया गया है.

3rd EYE के यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट
3rd Eye के यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट

इस चैनल पर ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड किए गए हैं. इनमें से कई वीडियो को पहले भी अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा चुका है. 

नतीजा

कुल मिलाकर, साफ है कि मसाज करवाने गए शख्स की मौत का भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है. असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: सोशल लिस्ट : India's Got Latent पर दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement