The Lallantop
Advertisement

क्या झारखंड चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने मोदी की आलोचना की? वीडियो योगेंद्र यादव ने शेयर किया

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
jharkhand bjp president babulal marandi old video criticising pm narendra modi fact check
झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के वीडियो की सच्चाई क्या है? (तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
17 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 07:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार के साथ बयानबाजी को तेज कर दिया है. इसी बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वे पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना करते नज़र आ रहे हैं.

50 सेकेंड की इस क्लिप में बाबूलाल मरांडी कह रहे हैं-

“मोदी जी अब तो समाज को आपस में लड़ा रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम के बीच में. कभी गाय के नाम पर, कभी धर्मांतरण के नाम पर, कभी लव-जिहाद के नाम पर. लोगों ने इस काम के लिए सरकार नहीं चुनी थी. देश की सरकार गरीबों के साथ इतना क्रूर मज़ाक करेगी तो ऐसे व्यक्ति को कौन वोट देगा. हम तो कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री अगर मोदी जी रहे तो अगले 5 साल में भारत पाकिस्तान बन जाएगा.”

इस वीडियो क्लिप को शेयर करके दावा किया जा रहा कि झारखंड चुनाव के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी की आलोचना की.  क्लिप को शेयर करने वालों में चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव और सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट प्रशांत भूषण शामिल हैं.

योगेंद्र यादव वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं,

“सच सभी को पता है. भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इस वीडियो में भाजपा-मोदी सरकार के हर कुकर्म को पूरी स्पष्टता से बता रहे हैं. सत्ता के लिए देशवासियों को बांटना, उनके बीच वैमनस्य फैलाना भाजपा की राजनीति के मूल में है. दुर्भाग्य यह है कि देश में राजनीति से लेकर मीडिया तक ऐसे कई लोग हैं जो इस वीभत्स सच को जानते हुए भी भाजपा के साथ खड़े हैं.”

वहीं, प्रशांत भूषण ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

“भाजपा के झारखंड अध्यक्ष सच बोल रहे हैं. कह रहे हैं कि अगर मोदी जी पांच साल और प्रधानमंत्री रहे, तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर रोज़ दंगा फ़साद होगा.”

इसके अलावा भी कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को शेयर किया है, जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का ये हालिया बयान है? क्या है बाबूलाल मरांडी की इस क्लिप की सच्चाई? कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें ‘NewsKhazana’ नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, बाबूलाल मरांडी का अभी वायरल हो रहा बयान दिसंबर 2018 का है. उस वक्त वे बीजेपी से जुड़े हुए नहीं थे. इससे मदद लेते हुए हमने फेसबुक पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें ‘Ashok Gope’ नाम के फेसबुक पेज से 14 दिसंबर, 2018 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. इसमें अभी वायरल हो रहे वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है.

बाबूलाल मरांडी के 2018 वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट
बाबूलाल मरांडी के 2018 वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट.

यानी ये वीडियो इंटरनेट पर 6 साल पहले से मौजूद है. हमने अधिक जानकारी के लिए पत्रकार Ashok Gope से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वीडियो पुराना है. अशोक नेे बताया,

“बाबूलाल मरांडी का पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो 14 दिसंबर, 2018 का है. तब उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना की थी.”

इसके अलावा हमें 14 दिसंबर, 2018 के कुछ यूजर के पोस्ट भी मिले. जिसमें बाबूलाल मरांडी की वेशभूषा वायरल वीडियो में नज़र आ रही वेशभूषा से मैच करती है.

Economic Times’ की वेबसाइट पर मई 2018 में छपी एक रिपोर्ट में भी बाबूलाल मरांडी का बयान छपा है जिसमें वे मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं.

यहां गौर करने वाली बात है कि जिस वक्त का यह वीडियो है, उस समय बाबूलाल मरांडी का बीजेपी से कोई जुड़ाव नहीं था. उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा विपक्ष में थी. बीजेपी के साथ साल 1991 में अपनी राजनीति शुरू करने वाले बाबूलाल मरांडी साल 2000 में झारखंड राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी - झारखंड विकास मोर्चा - बनाई थी. लेकिन फिर फरवरी 2020 में उनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो गया था. इस वक्त वे झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी की आलोचना करते हुए बाबूलाल मरांडी का वायरल वीडियो 6 साल पुराना है. उसको अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: झांसी अग्निकांड: अस्पताल के बाहर जमा लोगों का बुरा हाल, महिला ने आंखों देखी क्या बताई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement