The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact check : Video of a young girl bunking school to go to a hotel with a young boy is fake

पड़ताल: लड़की के स्कूल बंक कर लड़के के साथ होटल जाने का वीडियो वायरल. जानिए सच

दावा है कि होटल में पकड़ी गई लड़की घर से तो स्कूल जाने के लिए निकलती थी लेकिन बाहर जाते ही वो अपने प्रेमी के साथ होटल चली जाती थी.

Advertisement
Img The Lallantop
Untitled Design (6)
pic
अनुष्का श्रीवास
3 जनवरी 2022 (Updated: 3 जनवरी 2022, 11:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा सोशल मीडिया पर एक लड़का और लड़की का वीडियो होटल रूम में पकड़े जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा है. वायरल दावे के मुताबिक, वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा होटल के कमरे में बैठा नज़र आ रहा है. तभी सफेद शर्ट पहने एक आदमी कमरे के अंदर आता है और बिस्तर पर बैठे लड़के से उसकी बहस हो जाती है. बाद में लड़की की स्कूल टीचर भी कमरे के अंदर आती है. फिर स्कूल टीचर कमरे में बैठी लड़की को डांटते हुए दो तमाचे भी जड़ देती है.
दावा है कि होटल में पकड़ी गई लड़की घर से तो स्कूल जाने के लिए निकलती थी लेकिन बाहर जाते ही वो अपने प्रेमी के साथ होटल चली जाती थी.
वायरल दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
इस लड़की का यह वीडियो पहले भी वायरल हो जाता है स्कूल के सामने से ,यह लड़की घर से स्कूल के बदले लड़के के साथ होटल जाती थी एक दिन उसके टीचर को पता चल गए फिर
यह लड़की घर से स्कूल के बदले लड़के के साथ होटल जाती थी एक दिन उसके टीचर को पता चल गया फिर होटल में रंगे हाथ पकड़ा इस लड़की को उसके बोइफ्रेंड को ...
कृपया अपनी बहन बेटी की जानकारी रखनी चाहिए हिंदू भाइयों को🙏🏻🙏🏻

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
किए हैं. (आर्काइव
)
पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. शेयर किया जा रहा वीडियो स्क्रिप्टेड है और  जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर किए जा रहे वीडियो को गौर से देखा. वीडियो में दिख रहे सभी कलाकार 4 मिनट 49 सेकंड पर आकर इसके स्क्रिप्टेड होने की बात बताते हैं. वीडियो में लड़की की स्कूल टीचर बनी महिला अंत में कहती है कि,
ये वीडियो सिर्फ बच्चों के माता-पिता में जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था. कई बार बच्चों के माँ-बाप उन्हें स्कूल भेज कर अपने कामों में व्यस्त हो जाते है, इसलिए ये ज़रूरी है कि वो उनके आने-जाने की खबर रखें और उन पर ध्यान दें.
साथ ही वायरल दावे के वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमे दीपिका शाह
नाम की फेसबुक यूज़र की प्रोफाइल मिली. (आर्काइव
)
Capture
फेसबुक एकाउंट दीपिका शाह पर पोस्ट किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट.

दीपिका की प्रोफाइल से ये वीडियो
20 दिसंबर 2021 को पोस्ट किया गया था जिसे अब तक 50 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. दीपिका शाह अपनी प्रोफाइल से ऐसे ही प्रैंक या जागरूकता के लिए बनाए गये वीडियो शेयर
करती रहती हैं. नतीजा 'दी लल्लनटॉप'  की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया शेयर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. होटल रूम में प्रेमी जोड़े के पकड़े जाने का वीडियो स्क्रिप्टेड है. इसे जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

Advertisement

Advertisement

()