पड़ताल: सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी पलों का वीडियो बताकर भ्रम फैलाया जा रहा, जानिए सच
बिग बॉस विजेता रहे 40 साल के टीवी ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 2 सितंबर को मुंबई में मौत हो गई.
Advertisement

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम पलों का है.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की सीसीटीवी फुटेजऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की सीसीटीवी फुटेज Posted by Sunita Pathak on Thursday, 2 September 2021इस तरह के तमाम दावे यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं.
"ये घटना 25 अगस्त की है. अचानक हार्ट अटैक होने की वजह से वो शख़्स सीढ़ियों से लुढ़क गया था."बेंगलुरू पुलिस ने भी घटना की तस्दीक की है. उन्होंने बताया,
घटना बेंगलुरू के बनशंकरी पुलिस स्टेशन इलाके की ही है. वीडियो में दिख रहे शख़्स को अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि डॉक्टर्स ने कहा था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही शख़्स की मौत हो चुकी थी.ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की जब मौत हुई तो वो मुंबई में मौजूद थे. पोस्टमोर्टम के लिए उनके शव को मुंबई के ही कूपर अस्पताल ले जाया गया है. नतीजा ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी पलों की CCTV फुटेज के नाम पर वायरल वीडियो असल में बेंगलुरू के बनशंकरी इलाके की है. यहां के एक जिम में ट्रेनिंग करने वाले शख़्स की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई थी. जिम प्रबंधक और स्थानीय पुलिस- दोनों ने इस बात की पुष्टि की है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.