The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: ममता बनर्जी का गुस्से वाला ये वायरल वीडियो अमित शाह के हालिया बंगाल दौरे के बाद का नहीं है

वायरल वीडियो सालों से इंटरनेट पर वायरल है.

Advertisement
Img The Lallantop
सोश मीडिया पर ममता बनर्जी के 2006 के एक वीडियो को हाल का बता कर वायरल किया जा रहा है.
pic
ओम
22 दिसंबर 2020 (Updated: 22 दिसंबर 2020, 03:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दावा

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में ममता गुस्से में बंगाली में कुछ बोल रही हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ममता का ये गुस्से वाला वीडियो गृहमंत्री अमित शाह के हालिया बंगाल दौरे के बाद का है. फेसबुक यूज़र नीरज सिंह ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-
"अमित शाह जी का बंगाल दौरा, और मोमता बानो को मिर्गी का दौरा"
(आर्काइव लिंक) ट्विटर यूज़र हम लोग We The People ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है-
"वंदे मातरम का जयघोष सुनते ही देखिए ममता दीदी कैसे बौखला जाती है। बंगाल भाजपा के लोग ममता दीदी को पागल कर के ही छोड़ेंगे।"
(आर्काइव लिंक) इसी तरह के बाकी दावे आप यहां और यहां देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक) (आर्काइव लिंक)

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. ममता बनर्जी का ये वीडियो 2006 का है. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यह वायरल वीडियो यूट्यूब पर 18 अप्रैल 2011 को अपलोड किया गया मिला. वीडियो का टाइटल है- 'ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में तोड़फोड़ की'.
(आर्काइव लिंक) हमें इस वायरल वीडियो की सच्चाई यूट्यूब पर ही आजतक के वायरल टेस्ट वीडियो में मिली. इंडिया टुडे के पत्रकार इंद्रजीत कुंडू की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये वीडियो 30 नवंबर 2006 का है. इस समय NDA ममता बनर्जी के साथ मिलकर टाटा मोटर्स के सिंगुर में नैनो प्लांट लगाने का विरोध कर रही थी. ममता बनर्जी को पुलिस ने सिंगूर आने से रोका था. इसके बाद TMC कार्यकर्ताओं और विधायकों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में जमकर उत्पात मचाया था.
(आर्काइव लिंक) ममता बनर्जी की पार्टी TMC की वेबसाइट पर भी इस 30 नवंबर 2006 की इस घटना का जिक्र है. वेबसाइट पर लिखा है कि ममता बनर्जी को सिंगुर जाने से रोका गया और उनपर हमला किया गया. ये सरकार के फासिस्ट चेहरा को दिखाता है. (आर्काइव लिंक) साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी का ये वायरल वीडियो काफ़ी पुराना है. जिसे हाल का बता कर वायरल किया जा रहा है.

नतीजा

हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का गुस्से वाले वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. जिस वीडियो हाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद का बताया जा रहा है, वो दरअसल 2006 का है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement