The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: Social media users sharing false claim with Navjot singh Sidhu and Yograj Singh photo eating together

पड़ताल: नवजोत सिंह सिद्धू और योगराज सिंह किसानों को भड़का होटल में चिकन खा रहे?

किसान आंदोलन से जोड़ इस तस्वीर को कांग्रेस और AAP की मिलीभगत बताया जा रहा.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू और योगराज सिंह की तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है
pic
ओम
24 दिसंबर 2020 (Updated: 24 दिसंबर 2020, 02:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दावा

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में वो टेबल पर 3 लोगों के साथ खाना खाते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे किसान आंदोलन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की मिलीभगत बता कर शेयर कर रहे हैं. फेसबुक यूज़र दिलीप सिंह ने वायरल तस्वीर PMO India New Delhi नाम के फेसबुक ग्रुप में वायरल दावा शेयर करते हुए लिखा है-
"कड़ाके की ठंड में पंजाब के किसान और मज़दूरों को भड़का कर सड़कों पर धकेलने वाले #Congress और #AAP के नेता ख़ुद 5 Star होटलों में चिकन टँगड़िया उड़ा रहे है ।"
कड़ाके की ठंड में पंजाब के किसान और मज़दूरों को भड़का कर सड़कों पर धकेलने वाले #Congress और #AAP के नेता ख़ुद 5 Star होटलों में चिकन टँगड़िया उड़ा रहे है । Posted by Dilip Singh on Wednesday, 23 December 2020
(आर्काइव लिंक) ट्विटर यूज़र  नीरज गुप्ता ने भी यही दावा किया है. (आर्काइव लिंक) इसी तरह के बाकी दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक) (आर्काइव लिंक) पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल तस्वीर की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. तस्वीर में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ खाना खाते दिख रहे शख़्स पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता एक्टर और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह हैं. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने और हमें इस तस्वीर का पूरा वीडियो नवजोत सिंह सिद्धू के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिल गया. वीडियो को 29 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया है. वीडियो का टाइटल है-
'मेरे प्रेरणास्रोत योगराज सिंह के साथ'
(आर्काइव लिंक) 1:39 मिनट के इस वीडियो में सिद्धू योगराज सिंह के साथ पहले एक कमरे बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. 31:18 मिनट पर वो योगराज सिंह को खाने की मेज़ पर लेकर जाते हैं. वायरल तस्वीर उसी खाने के मेज की है. सिद्धू के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ही हमें कपिल शर्मा के साथ सिद्धू का एक वीडियो भी मिला. 13 नवंबर को अपलोड किए गए इस वीडियो का का टाइटल है-
"प्रिय दोस्त दीपक,ऋषि और गुजरोत के साथ 'दी जीनियस' कपिल शर्मा घर आएं."
(आर्काइव लिंक) साफ़ है कि जिस जिस जगह को 5 स्टार होटल बताया जा रहा है वो नवजोत सिंह सिद्धू का घर है और वो आम आदमी पार्टी के किसी नेता नहीं बल्कि एक्टर और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह के साथ खाना खा रहे हैं. सिद्धू की योगराज सिंह और कपिल शर्मा से मिलने की जगह एक ही दिखाई दे रही है. सिद्धू कपिल के साथ भी वहीं खाना खा रहे हैं जहां वो योगराज सिंह के साथ वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं. नतीजा हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल तस्वीर में सिद्धू युवराज सिंह के पिता और एक्टर योगराज सिंह के साथ खाना खा रहे हैं. योगराज सिंह आम आदमी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं.

Advertisement