सोशल मीडिया पर कश्मीर में गाय को भारतीय झंडे पर रखकर काटने का दावा वायरल हो रहाहै. वायरल दावे में चार तस्वीरों का कोलाज है. इस कोलाज की तीन तस्वीरों में कुछपुलिसवाले ज़ख्मी हालत में नज़र आ रहे हैं. जबकि एक तस्वीर में जलते हुए तिरंगे केनीचे एक गाय मृत पड़ी है.‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलतनिकला. वायरल दावे में गाय को काटने की तस्वीर पाकिस्तान से है. वायरल हो रहीपुलिसवालों की अन्य तस्वीरें भी अलग-अलग जगहों की हैं. देखें वीडियो.