उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है. कोविड के कारणचुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैली, जनसभा और रोड शो आदि पर रोक लगा दी है. ऐसे मेंयूपी में हर पार्टी डिजिटल माध्यम के जरिए कार्यकर्ता से जुड़ रही है. इस बीच यूपीके सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल दावे में एक वीडियो है, जिसमें एक आदमी के कार में भजन सुनते हुए दिखाई देरहा है. भगवा वस्त्र पहने यह व्यक्ति कार की पैसेंजर सीट पर बैठा है. गाड़ी में‘मेरे सरकार आये हैं’ भजन बज रहा है, जिस पर ये व्यक्ति ताली बजा रहा है. ‘दीलल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वीडियोमें दिख रहा व्यक्ति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं हैं. देखें वीडियो.