केजरीवाल पर गुजरातियों को धमकी देने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है.
Advertisement

दावा है कि केजवरीवाल ने गुजरातियों को धमकी दी है.
अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो मेरा, बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.इस वीडियो
को शेयर कर कैप्शन में लिखा है -
कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावेइसको गुजरात में इलेक्शन लड़ना है और येगुजराती को गाली दे रहे हैं
शेयर किए. (आर्काइव
) (आर्काइव
)
दिल्ली और पंजाब के जीत ने तुझे कितना अहंकारी बना दिया तेरे अहंकार के सामने रावण भी पीछे रह गया
अरे केजरी मेरे गुजराती भाई को तूं ये क्या कह गया...!
सुन गिरगिटवाल, अब इस वीडियो को पूरे गुजरात मे भेज देते है तब देखते है कि तू और तेरी वो आपियो वाली गैंग कैसे एक सीट भी जीतती है। pic.twitter.com/2v5TUebTwB
— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) March 31, 2022
पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला. दरअसल वायरल वीडियो में अरविंद केजरीवाल गुजरातियों को धमका नहीं रहे बल्कि राजनीतिक बयानबाजी कर गृह मंत्री अमित शाह के गुजरातियों के प्रति व्यवहार को बता रहे हैं.गुजरातियों को गाली देने वाला आदमी को गुजरात की जनता सबक दिखाएगी pic.twitter.com/DghB8zR84T
— NAVNEET SHARMA (@NAVNEET38271617) March 31, 2022
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने शेयर हो रही क्लिप को गौर से देखा. वायरल क्लिप में अरविंद केजरीवाल ने गुजराती पगड़ी पहनी हुई है. साथ ही 7 सेकंड पर वीडियो में एक सफेद झंडा नज़र आता है जिस पर गुजराती में कुछ लिखा है.
इससे अनुमान लगाते हुए हमने अरविंद केजरीवाल के गुजरात में हुए भाषणों और रैलियों को की-वर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर खोजा. इसके बाद हमें Aam Aadmi Party
के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर, 2016 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. (आर्काइव
)
ये वीडियो अरविंद केजरीवाल की साल 2016 में सूरत में हुई रैली का है. वीडियो में 14 मिनट 55 सेकंड पर केजरीवाल वायरल वीडियो में शेयर हो रही बातें कहते हुए नज़र आते हैं. वायरल क्लिप में आधी-अधूरी बात सुनकर ऐसा लगता है कि केजरीवाल गुजरात के लोगों को चुनौती दे रहे हैं जबकि असल में वो अमित शाह के गुजरातियों के प्रति दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे थे.
केजरीवाल कहते हैं -
जो अमित शाह कहते हैं, विजय रूपानी वही करता है. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है. पूरे गुजरात को चैलेंज है अमित शाह का कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों जो कर सकते हो मेरा, बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.साथ ही हर्ष सांघवी द्वारा शेयर किए वायरल दावे पर 'आप गुजरात' के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट ने वीडियो की पूरी क्लिप ट्वीट
कर शेयर हो रहे दावे का खंडन किया है. (आर्काइव
)
आप गुजरात के एकाउंट से लिखे गए ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है -આવનારી સ્થાનિક સ્વરાજ્યની ચૂંટણીમાં હાર ભાળી ગયેલું અને ભયભીત થયેલા ભાજપ દ્વારા અરવિંદ કેજરીવાલજીના વિડિઓને એડિટ કરી લોકોને ગેરમાર્ગે દોરવાનું કામ ચાલુ કર્યું છે. જુઓ આ વિડિઓ એટલે સત્ય સામે આવી જશે
બાકી આ વખતે પરિવર્તન નક્કી છે pic.twitter.com/LGFcV8jPT4
— AAP Gujarat । Mission2022 (@AAPGujarat) February 19, 2021
आगामी स्थानीय निकाय चुनाव हार चुकी भाजपा दहशत की स्तिथि में है. भाजपा ने लोगों को गुमराह करने के लिए अरविंद केजरीवाल के वीडियो को एडिट करना शुरू कर दिया है. इस वीडियो को देखें ताकि सच्चाई सामने आ सके बाकी समय है बदलाव का.नतीजा ‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो अरविंद केजरीवाल की साल 2016 में हुई सूरत रैली का है. वीडियो में केजरीवाल गुजरातियों को धमका नहीं रहे बल्कि गृह मंत्री अमित शाह पर गुजरातियों के प्रति दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे थे.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.