The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • Fact Check: No the video of Supermoon covering the Sun in the Arctic is not real

पड़ताल: क्या आर्कटिक में चाँद ने ढक लिया सूरज? देखिए इस वीडियो का सच

ये वीडियो एक बार फिर वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
BJP ने का दावा. वॉट्सऐप पर भी लगभग यही सब लिखकर वीडियो शेयर किया जा रहा है.
pic
लल्लनटॉप
23 अगस्त 2021 (Updated: 11 फ़रवरी 2022, 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावासोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे वीडियो को आर्कटिक महासागर का बताया जा है. वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ दावा किया  जा रहा है-
रूस और कनाडा के बीच पड़ने वाले इस इलाके में विशालकाय चंद्रमा पृथ्वी के बेहद नज़दीक से गुजरता दिखाई दे रहा है. पहाड़ के पीछे से चंद्रमा निकलता है जो धीरे-धीरे पूरे सूरज को ढंक लेता है और चारों तरफ अंधेरा छा जाता है.
मध्य प्रदेश की पाटन विधानसभा से BJP MLA अजय विश्नोई
लिखते हैं -
दोस्तो आओ तुम्हे चाँद के दर्शन कराउ

रशिया और कनाडा के बीच जहाँ पर आर्कटिक महासागर है। वहाँ दिन के समय चन्द्रोदय होता है और सूर्य के सामने से गुजरता है।उस समय 30 सैकेंड के लिए चाँद सूरज को ढक देता हैऔर तुरंत 5 सैकेंड में वहाँ से गुजरकर अदृश्य हो जाता है।

प्रकृति का अद्भुत नजारा
एक और यूज़र रतन कुमार अग्रवाल
ने यही वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा -
रशिया और कनाडा के बीच जहाँ पर आर्कटिक महासागर है..वहाँ पर दिन के समय चन्द्रोदय होता है और सूर्य के सामने से गुजरता है..उस समय 30 सैकेंड के लिए चाँद सूरज को ढक देता है और तुरंत 5 सैकेंड में वहाँ से गुजर कर अदृश्य हो जाता है..ये वीडियो खास प्रकार के माइक्रो टेलिस्कोप से लिया गया है
पड़ताल दी लल्लनटॉप ने दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में ये दावा गलत निकला. ये वीडियो कंप्यूटर की मदद से बनाई गई आर्टिफिशियल तस्वीरों से बना है.
हमने वीडियो के की फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो aleksey_nx नाम का टिकटॉक एकाउंट मिला. इसपर ये वीडियो 17 मई 2021 को अपलोड किया गया था.
अलेक्सेई पेटरेव अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद को एक 'CG Artist' बताते हैं. यानी वो 3D visualization और CGI animation (Computer-generated imagery) का काम करते हैं. वे पहले भी इस प्रकार के कई CGI वीडियो पोस्ट कर चुके हैं.
अलेक्सेई के टिक-टोक एकाउंट से मिला वीडियो, अलेक्सेई का इंस्टाग्राम हैंडल
अलेक्सेई के टिक-टोक एकाउंट से मिला वीडियो, अलेक्सेई का इंस्टाग्राम हैंडल


30 मई 2021 को ट्वीट
करते हुए अलेक्सेई ने लिखा -
एक क्रिएटर के तौर पर, मैंने अपने इस वीडियो की एन.एफ.टी. @smaugnft को बेच रहा हूँ.
ट्विटर पर मौजूद फैक्ट फाइंडिंग एकाउंट 'HoaxEye
' ने इस वीडियो का फैक्ट चेक कर ये स्पष्ट किया की सुपरमून का ये वीडियो CGI यानी कंप्यूटर की मदद से बनाई गई आर्टिफिशियल तस्वीरों का कमाल है. ये वीडियो मई और जून 2021 में भी वायरल हो चुका है. फैक्ट चेक वेबसाइट 'बूम लाइव
' ने इसका फैक्ट चेक किया था, वो भी इसी नतीजे पर पहुंचे थे. नतीजा हमारी पड़ताल में नतीजा निकला कि वायरल वीडियो नकली है. इसे CGI आर्टिस्ट अलेक्सेई पेटरेव ने बनाया है.  आर्कटिक के ऊपर से गुज़रते सुपरमून का ये वीडियो कंप्यूटर से बनाई गई आर्टिफिशियल तस्वीरों का नतीजा है. वीडियो में दिखाई जा रही परिस्थितियां असली नहीं हैं.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

(अनुष्का श्रीवास के इनपुट्स के साथ)

Advertisement