The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • ex prime minister manmohan singh death truth behind last photo viral

'डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम तस्वीर...', सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो का सच जान लीजिए

Manmohan Singh की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल भर्ती कराया गया था. 26 दिसंबर को रात 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

Advertisement
ex prime minister manmohan singh death truth behind last photo viral
क्या ये पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की आखिरी तस्वीर है? (क्रेडिट:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
27 दिसंबर 2024 (Updated: 27 दिसंबर 2024, 12:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की आयु में निधन (Manmohan Singh death) हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल भर्ती कराया गया था. 26 दिसंबर को रात 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इसी बीच मनमोहन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अस्पताल की बेड पर लेटे नज़र आ रहे और बगल में डॉक्टर मौजूद हैं.

फेसबुक पर Rv7 News नाम के पेज ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ली आखिरी सांस, अस्पताल से आई उनकी आखिरी तस्वीर.”

मनमोहन सिंह की वायरल तस्वीर
मनमोहन सिंह की वायरल तस्वीर.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर क़मर नाम के यूजर ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “मनमोहन सिंह जी के आखिरी पल !”

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने फेसबुक और ‘एक्स’ पर वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए इसे मनमोहन सिंह की आखिरी तस्वीर बताया है. इन पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या अस्पताल में बेड पर लेटे पूर्व मनमोहन सिंह की फोटो उनकी आखिरी तस्वीर है? क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?

इसे जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से खोजा. इस दौरान हमें ‘The Tribune’ के Youtube चैनल पर 14 अक्टूबर, 2021 को अपलोड किए गए वीडियो में भी हमें फोटो नज़र आया. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर उस वक्त की है जब तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिलने AIIMS गए थे.

The Tribune के वीडियो का स्क्रीनशॉट
The Tribune के वीडियो का स्क्रीनशॉट.

फोटो को अक्टूबर, 2021 में ‘एक्स’ पर नवभारत टाइम्स के हैंडल से भी पोस्ट किया गया था. इसके अलावा तस्वीर को उस समय कई पत्रकारों ने भी शेयर किए थे. 

इस बात की तस्दीक समाचार एजेंसी ‘ANI’ की वेबसाइट पर अक्टूबर, 2021 में छपी रिपोर्ट से होती है. इसके मुताबिक, मनमोहन सिंह को बुखार और कमजोरी की शिकायत के चलते दिल्ली के AIIMS अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनका हाल-चाल जानने के लिए मनसुख मांडविया अस्पताल गए थे. यह बात उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से उस वक्त पोस्ट किया था. मनसुख मांडविया ने अपनी पोस्ट में लिखा था,

“आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी से AIIMS, नई दिल्ली में मुलाक़ात की व उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”


थोड़ी खोजबीन पर मालूम पड़ा कि मनसुख मांडविया की इस तस्वीर को लेकर मनमोहन सिंह के परिवार ने विरोध किया था. ‘द प्रिंट’ में 15 अक्टूबर, 2021 को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने कहा था कि मंत्री के साथ फोटोग्राफर के हॉस्पिटल रूम में घुसने पर उनकी मां ने नाराजगी जताई थी.

बता दें, मनमोहन सिंह की इसके बाद भी कई सार्वजनिक मौकों से तस्वीरें आई हैं. अक्टूबर 2022 में मनमोहन सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में वोट डालते हुए तस्वीर सामने आई थी.इसके अलावा मनमोहन सिंह की मई 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद की भी तस्वीर PTI ने प्रकाशित की थी.

 

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में यह साफ है कि मनमोहन सिंह की तीन साल पुरानी फोटो उनकी आखिरी तस्वीर बताकर शेयर की जा रही है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: तारीख: मनमोहन सिंह को सोना गिरवी क्यों रखना पड़ा था? क्या होता है गोल्ड क्राइसिस?

Advertisement