शपथ के वक्त एकनाथ शिंदे के लिए PM मोदी का 'इग्नोर', असल में है 'वन टू का फोर'
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एकनाथ शिंदे भी नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को नज़रअंदाज कर दिया.
.webp?width=210)
देवेंद्र फडणवीस ने 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. वहीं, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. आजाद मैदान में आयोजित हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के तमाम आला नेता मंच पर मौजूद थे. इसी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा एकनाथ शिंदे भी नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को ‘नज़रअंदाज’ कर दिया.
दावा:महिला कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज नताशा शर्मा ने ‘एक्स’ पर वीडियो को शेयर किया. उन्होंने अंग्रेजी में लिखा जिसका हिंदी अनुवाद है,
“अगर आप शाही बेइज्जती का मतलब समझना चाहते हैं तो इस वीडियो को देखिए. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मोदी ने नि:संदेह एकनाथ शिंदे को नज़रअंदाज कर दिया. यही बीजेपी का असली चेहरा है.”

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसे ही दावों के साथ वीडियो को शेयर किया है. एक पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
पड़तालक्या शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे को नज़रअंदाज कर दिया? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
थोड़ी खोजबीन करने पर ही हमें DD News के आधिकारिक हैंडल से 6 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह का पोस्ट किया गया वीडियो मिला. इसमें मंच पर ही पीएम नरेंद्र मोदी को गर्मजोशी के साथ अपने अंदाज में एकनाथ शिंदे के साथ हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है.
तो यहां ये बात साफ हो गई कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का शिंदे को इग्नोर करने वाला दावा सही नहीं है. लेकिन फिर वायरल हो रहे वीडियो की कहानी क्या है? इसे जानने के लिए हमने अलग-अलग मीडिया संस्थानों की समारोह से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग देखी.
समाचार एजेंसी ANI के वीडियो की शुरुआत में मंच पर बीजेपी के सभी बड़े नेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, दर्शक दीर्घा में बॉलीवुड के फिल्म स्टार समेत अन्य गणमान्य नज़र आ रहे हैं. कुछ देर बाद मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री होती है और इस दौरान मंच पर बैठे सभी लोग खड़े हो जाते हैं. पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और एकनाथ शिंदे के बीच में बनी जगह से मंच पर एंट्री लेते हैं. इसी दौरान वे मंच पर आगे बढ़ते हुए देवेंद्र फडणवीस का अभिवादन स्वीकार करते हैं. वायरल वीडियो उसी वक्त का है. इसके बाद राष्ट्रगान होता है और शपथ ग्रहण की प्रक्रिया शुरू होती है.
सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस शपथ लेते हैं. उसके बाद एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेते हैं. शिंदे शपथ लेने के बाद अपने सीट पर वापस आते वक्त राज्यपाल से हाथ मिलाते हैं और उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए नज़र आते हैं. ANI के वीडियो में इस हिस्से को 39:39 टाइमफ्रेम पर देखा जा सकता है.

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने भी समारोह की तस्वीरें अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से 5 दिसंबर को पोस्ट की हैं. इसमें उन्होंने एक तस्वीर एकनाथ शिंदे के साथ हाथ मिलाते हुए भी पोस्ट की. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने तीनों नेताओं (फडणवीस, शिंदे और अजित) को धन्यवाद दिया है. साथ ही महाराष्ट्र की जनता को सुशासन का भरोसा दिलाया है.
नतीजाकुल मिलाकर, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी का एकनाथ शिंदे को नजरअंदाज किए जाने का दावा भ्रामक है. समारोह में पीएम ने शिंदे के शपथ लेने के बाद उनसे हाथ मिलाया था.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: 'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' से जुड़े वीडियो का खेल है बहुत खराब!

.webp?width=60)

