The Lallantop
Advertisement

क्या लॉरेंस बिश्नोई मामले में योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान से माफी मांगने को कहा?

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक को लॉरेंस के नाम पर धमकी मिलने का दावा किया जा चुका है.

Advertisement
did cm yogi adityanath said salman should apologise to gangster lawrence bishnoi
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर करके कहा जा रहा कि उन्होंने अभिनेता सलमान खान को लेकर टिप्पणी की है. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
8 नवंबर 2024 (Updated: 8 नवंबर 2024, 17:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकियों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक को लॉरेंस के नाम पर धमकी मिलने का दावा किया जा चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है जिसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने लॉरेंस बिश्नोई के मामले को लेकर सलमान खान को लेकर टिप्पणी की है.

पहले जान लेते हैं वायरल वीडियो में योगी आदित्यनाथ कह क्या रहे हैं,

“सलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है. उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. भारत के संविधान का सम्मान करे. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन ये संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता. और वो इस बात को माने.”

योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
योगी आदित्यनाथ के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट


इस वीडियो को यूट्यूब पर ‘mahaveertvofficiallive5829’ नाम के पेज ने शेयर किया है. जिसमें योगी आदित्यनाथ के हवाले से लिखा है, “सलमान माफी मांग ले बात खत्म. लॉरेंस बिश्नोई समाज माफ कर देगा.” इस वीडियो के वायरल होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 8 दिनों में वीडियो के डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज हैं.

पड़ताल

क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वायरल वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में टिप्पणी की है? आखिर, सीएम योगी किसकी बात कर रहे हैं? क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वीडियो को ध्यान से देखने पर सीएम योगी के हाथ में मीडिया संस्थान ‘ABP News’ का माइक नज़र आया. इससे मदद लेते हुए हमने चैनल के यूट्यूब वीडियो को खंगाला. जहां 23 मार्च, 2024 को अपलोड किया एक वीडियो मिला. इसमे वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है. वीडियो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का करीब 50 मिनट का इंटरव्यू है. जिसमें 38 मिनट 50 सेकेंड पर योगी से सवाल किया जाता है- “विपक्ष का कहना है कि एक तरफ़ आप वसुधैव कुटुंबकम की बात करते हैं, सबकी चिंता करने की बात करते हैं लेकिन आपको इस देश में रह रहे मुस्लिम की कोई चिंता नहीं है.”

इसके जवाब में सीएम योगी कहते हैं,

“मुसलमान की चिंता क्यों नहीं हो रही है. उसे मकान मिल रहा है, खाने को मिल रहा है, उसको उपचार मिल रहा है. लेकिन वो भारत का कानून भी तो माने. भारत के संविधान का सम्मान करे. संविधान के अनुसार, देश चलेगा. शरीयत हमारा व्यक्तिगत विषय हो सकता है, लेकिन ये संविधान से बड़ा तो नहीं हो सकता. और वो इस बात को माने.”

यानी सीएम योगी आदित्यनाथ, बात मुसलमानों की कर रहे हैं. जिसमें से ‘मुसलमान’ शब्द को हटाकर ‘सलमान’ शब्द जोड़ दिया गया है. पूरे इंटरव्यू में योगी ने कहीं भी सलमान खान का जिक्र नहीं किया है.

इसके अलावा हमें हाल के दिनों की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई प्रकरण पर इस तरह की कोई टिप्पणी की हो.

नतीजा

कुल मिलाकर साफ है कि योगी आदित्यनाथ के वीडियो को एडिट करके भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल में योगी आदित्यनाथ मुसलमानों की बात कर रहे थे. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: जीत के बाद ट्रंप की रैली में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे! वायरल वीडियो के फैक्ट चेक में कुछ और ही निकला

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement