The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • captain mohammad rizwan motivating pakistani cricket team video

भारत से हारने के बाद रिजवान ने पाकिस्तानी टीम को मोटिवेट किया? ये वीडियो चर्चा में क्यों आ गई?

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Mohammad Rizwan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वे अपनी टीम के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के दौरान का है.

Advertisement
pakistan captain mohammad rizwan motivation video fact check
क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर होने पर अपनी टीम को मोटिवेट किया? (तस्वीर:सोशल मीडिया)
pic
शुभम सिंह
25 फ़रवरी 2025 (Updated: 25 फ़रवरी 2025, 05:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025 में भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम को लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. शोएब अख्तर, वसीम अकरम समेत पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी टीम को आड़े हाथों लिया है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे अपनी टीम के खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा कि यह वीडियो पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली करारी हार के दौरान का है.

दावा:

ICT Fans नाम के यूजर ने रिजवान के वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “रिज़वान चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मोटिवेट करते हुए.”


इसी तरह यह वीडियो यूट्यूब पर ‘Kpcricinfoo’ नाम के पेज ने शेयर किया है. दावा किया गया है कि न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम को मोटिवेट करते रिजवान.

मोहम्मद रिजवान का अपनी टीम को मोटिवेट करने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट.
मोहम्मद रिजवान का अपनी टीम को मोटिवेट करने वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

क्या पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान का टीम को मोटिवेट करने वाला वीडियो चैंपियन्स ट्रॉफी में मिली हार के बाद का है? क्या है वीडियो की सच्चाई?

यह पता लगाने के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans) के वेरिफाइड पेज पर 21 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है. यह वीडियो हमें 'Multan Sultan TV'  के यूट्यूब चैनल पर भी मिला जिसे 22 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था.

यानी मोहम्मद रिजवान का अपनी टीम को मोटिवेट करने वाला वीडियो करीब एक साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन हर साल फरवरी मार्च में होता है.इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2024 में मुल्तान सुल्तान्स को दो विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान हैं. उनकी टीम लगातार तीन साल से PSL के फाइनल में हार रही है.

वे फाइनल में मिली हार के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे. वायरल वीडियो उसी वक्त का है. उस वक्त कई मीडिया संस्थानों ने भी रिज़वान के वीडियो को लेकर खबरें छापी थीं, जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का टीम को मोटिवेट करने का वीडियो एक साल से अधिक पुराना है. इसे हालिया चल रही चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम को बताया 'फ्रॉड'

Advertisement