The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Fact Check
  • babar azam private viral whatsapp chat honeytrap reality

बाबर आज़म के हनीट्रैप और वायरल अश्लील वीडियो चैट का सच ये निकला!

सोशल मीडिया पर बाबर का बताकर एक वीडियो वायरल है.

Advertisement
babar-azam-viral-video-chat
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
pic
अंशुल सिंह
18 जनवरी 2023 (Updated: 18 जनवरी 2023, 04:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म को लेकर इंटरनेट पर तमाम तरह के दावे तैर रहे हैं. कोई उन्हें अश्लील कह रहा है, तो कोई कथित तौर पर साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक चैट करने का आरोप लगा रहा है. इन आरोपों को हवा मिली एक ट्वीट से. इस ट्वीट को ट्विटर हैंडल @niiravmodi से किया गया था. 16 जनवरी, 2023 को किए गए ट्वीट में लिखा गया,

‘बाबर आज़म ने पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर की प्रेमिका के साथ सेक्सटिंग की. और उससे वादा किया कि अगर वह उनके साथ सेक्सटिंग करती रही, तो उसका BF टीम से बाहर नहीं होगा. मुझे उम्मीद है कि अल्लाह यह सब देख रहा है.’

@niiravmodi के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

फिलहाल यह ट्वीट डिलीट हो चुका है लेकिन इस ट्वीट के आधार के अलग-अलग मीडिया संस्थानों ने खबरें छापीं. ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट और एक वीडियो मौजूद है. वीडियो में दिख रहे शख्स का चेहरा बाबर आज़म से मिलता है. वही स्क्रीनशॉट में एक इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज़रनेम @eish.arajpoot1 दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @eish.arajpoot1 ने बाबर को लेकर लिखा,

‘मुझे उम्मीद है कि आपने जो किया वह आपको मिलेगा.’

हमने जब @eish.arajpoot1 को इंस्टाग्राम पर सर्च किया तो ऐसा कोई अकाउंट नहीं मिला, लेकिन इससे मिलते-जुलते नाम वाले एक ही प्रोफाइल पिक्चर के साथ कई अकाउंट मौजूद हैं.

इंस्टाग्राम पर @eish.arajpoot1 सर्च रिजल्ट.

ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संस्थान Fox Cricket ने जब मामले को लेकर रिपोर्ट ट्वीट की, तो पाकिस्तान क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी आलोचना की गई. PCB ने लिखा,

‘हमारे मीडिया पार्टनर के रूप में, आप ऐसे निराधार व्यक्तिगत आरोपों को नज़रअंदाज़ कर सकते थे, जिन्हें बाबर आज़म ने प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं समझा.’

PCB के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

इस बीच ट्विटर पर #StayStrongBabarAzam, #IStandWithBabarAzam जैसे हैशटैग भी ट्रेंड हो रहे थे.

पड़ताल

असल में बाबर आज़म को लेकर जो ट्वीट वायरल है, वो फर्जी है. जिस पैरोडी अकाउंट से ये ट्वीट किया गया है, उसी अकाउंट से इसकी जानकारी दी गई है. इस ट्विटर हैंडल से Fox Cricket के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा गया,

‘इस ट्वीट को डिलीट कर दो, “bf in team for sexting” स्टोरी पूरी तरह से गलत है, मैंने इसे व्यंग्यात्मक तरीके से किया.’

इसके बाद पैरोडी अकाउंट Dr Nimo ने ट्वीट डिलीट करते हुए बाबर से माफी मांगी है. इस ट्विटर हैंडल से लिखा गया,

‘बाबर, मुझे अफ़सोस है. मैंने मैसेज में एक भारतीय क्रिकेटर के रिक्वेस्ट करने पर आपको लेकर किया गया ट्वीट हटा दिया है.’

हालांकि इस पूरे मामले पर बाबर आज़म की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन 16 जनवरी, 2023 को बाबर ने अपनी फोटो ट्वीट कर लिखा था,

‘खुश रहने में ज्यादा कुछ नहीं लगता.’

पूरे मामले का सच सामने आया तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथों लिया. Pracool नाम के ट्विटर अकाउंट ने लिखा,

डॉ. निमो यादव का एक ट्वीट यह उजागर करने के लिए काफी था कि हमारा मीडिया कैसे काम करता है. और उसे कैसे चलाया जाता है.’

उज़ैर रिज़वी ने लिखा,

'पैरोडी ट्विटर अकाउंट Dr Nimo से एक व्यंग्यपूर्ण ट्वीट के जरिए पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म पर 'सेक्सटिंग' का आरोप लगाने की घटना को प्रमुख भारतीय मीडिया द्वारा उठाया गया है.  उनकी सारी कहानियां और चर्चाएं उस एक व्यंग्यपूर्ण ट्वीट पर आधारित हैं. पत्रकार कितने बेशर्म हो सकते हैं.'

Dr Nimo ने 17 जनवरी को अपनी सफाई एक और ट्वीट कर लिखा,

‘पूरी गंभीरता के साथ उन सभी के लिए जो कह रहे हैं कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. जब मैं उन लोगों या पार्टी के साथ ऐसा करता हूं, जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं तो मुझे मज़ा नहीं आता. दूसरा, मैं यहां किसी के पास RT करने या DM में अपने ट्वीट को लाइक करवाने नहीं जाता. तीसरा, यह मेरा काम नहीं है कि मीडिया कौन सी खबर उठा रहा है? चौथा, मैं ट्विटर का इस्तेमाल अपने मजे के लिए करता हूं.’

पैरोडी अकाउंट Dr Nimo की कुछ बातें सही भी हो सकती हैं और कुछ गलत भी. मसलन, ये बात सही है कि ख़बरों के चुनाव की जिम्मेदारी मीडिया की होती है. लेकिन किसी की पर्सनल लाइफ को लेकर इस तरह के बेबुनियाद ट्वीट करना भी कहां तक सही है? आप ट्विटर मजे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान बस इतना रखना है कि ये मजा किसी के लिए सजा न बने.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम की कैपटेंसी पर बड़े सवाल उठाए

Advertisement

Advertisement

()