रैपर यो यो हनी सिंह Honey Singh अपने गाने ‘मिनियक’ के कारण विवाद में फंस गए हैं.एक्ट्रेस Neetu Chandra ने उनके खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.उन्होंने आरोप लगाया है कि हनी सिंह के नए गाने Maniac में महिलाओं को ‘सेक्सऑबजेक्ट’ की तरह पेश किया गया है. क्या है पूरा मालला? देखिए वीडियो.