Yash इन दिनों फिल्म Toxic पर काम कर रहे हैं. बीच-बीच में फिल्म के अपडेट भी आतेरहते है. जैसे फिल्म को 1000 क्रू मेम्बर्स के साथ शूट किया जा रहा है. मेकर्स नेबेंगलुरू में 20 एकड़ की ज़मीन पर फिल्म का सेट बनाया है. फिल्म पर काम चल रहा है. यशने इसकी नई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. यश ने अपने सोशल मीडिया पर नया पोस्टर शेयरकिया. बताया कि फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है. शुरुआत में 10 अप्रैल2025 को फिल्म की रिलीज़ डेट बताया गया था. मगर फिल्म का शूट अभी चल ही रहा है. उसकेचलते फिल्म अब अगले साल ही आएगी. देखें वीडियो.