यश की फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर आ गया है. इसे एक्टर के 40वें जन्मदिन पर रिलीज कियाहै. टीजर में यश का लुक काफी खुंखार नजर आ रहा है. इसे देख ये भी समझ आ रहा है किफिल्म की कहानी 60-70 के दशक की है. मगर 'टॉक्सिक' के टीजर में 'KGF' का थोड़ावेस्टर्न अवतार भी झलक रहा है.फिल्म को गीतू मोहनदास ने लिखा और डायरेक्ट किया है.देखें वीडियो.