'पठान' बॉक्स ऑफिस पर अब भी ठीकठाक कमाई कर रही है. देशभर में फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. वर्ल्डवाइड भी फिल्म 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है. शाहरुख खान आए दिन ट्विटर पर #AskSRK के जरिए प्रमोशन करते ही रहते हैं. अब यशराज ने एक और स्टंटबाजी की है. फिल्म ने अब तक तकरीबन 505 करोड़ रुपए कमाए हैं. साकनिल्क के मुताबिक 16 फरवरी को फिल्म करीब 3.24 करोड़ रुपए कमा सकती है. ‘पठान’ बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यही सेलिब्रेट करने के लिए 17 तारीख को पठान डे मनाया जाएगा. इसके तहत ‘पठान’ की टिकट 110 रुपए में बिकेंगी. कुछ मुख्य थिएटर चेन्स जैसे: PVR, INOX, Cinepolis इत्यादि इसका हिस्सा हैं. देखिओ वीडियो.