मैटिनी शो. आज के हमारे सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. बीती 25 अक्टूबर को ‘माचिस’ ने अपनी रिलीज़ के 25 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर हंसल मेहता ने 'माचिस' का पोस्टर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा, ‘वो फिल्म, जिसने बहुत लोगों की ज़िंदगी बदल दी. मेरी भी.’हंसल ने ही ‘माचिस’ के सारे ट्रेलर और प्रोमो रेडी किए थे. ‘माचिस’ बहुत लोगों के लिए पहला अनुभव था. तबु को अपना पहला नैशनल अवॉर्ड इसी फिल्म ने दिलाया. आज के एपिसोड में हम ‘माचिस’ से जुड़े कुछ सुने और अनसुने किस्सों पर बात करेंगे. # एक ट्रैजेडी, जिसने पंजाबी लड़के को एक्टर बना दिया # देश को एक कलेक्टर कम मिला और एक उम्दा एक्टर ज्यादा