‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. बाफ्टा अवॉर्ड्स में विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड2. अमेज़न की सीरीज़ 'द बॉयज़ 3' का टीज़र ट्रेलर आया3. कमल हासन की फिल्म 'विक्रम', 03 जून को होगी रिलीज़4. प्रभास की 'राधे-श्याम' ने 92 करोड़ रुपए कमाए5. 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिनों में कमाए 26 करोड़ रुपए