‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है. सनी देओल स्टारर ये फिल्म 1971 केभारत-पाकिस्तान युद्ध पर केंद्रित है. इसमें इंडिया, पाकिस्तान से थल, जल और नभतीनों मोर्चों पर टक्कर लेता दिखाई दे रहा है. फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ,अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राणा और परमवीर चीमा भी अहम किरदारों मेंनजर आएंगे. सब सही है. लेकिन फिल्म के विजुअल में एक कमी रह गई है. जानने के लिएदेखें वीडियो.