KGF फिल्म फ्रैंचाइज़ी ने यश को पैन इंडिया लेवल की स्टारडम बख्शी है. 2018 में आईइस सीरीज़ की पहली फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्रों में स्लीपर हिट साबित हुई. लेकिन KGF2 को लेकर लोगों का क्रेज़ हद पार कर रहा है. फिल्म ने रिलीज़ के चार-पांच दिनोंमें ही 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म केहिंदी वर्ज़न को भी जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. KGF 2 हिंदी सिनेमा इतिहास कीसबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म से जुड़ी तमाम बातें आप देख औरपढ़ चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे KGF से पहले आईं सुपरस्टार यश की उन पांच फिल्मोंके बारे में, जिन्होंने उन्हें कन्नड़ा फिल्मों का ‘रॉकिंग स्टार’ बनाया. देखेंवीडियो.