विशाल भारद्वाज ने हुसैन उस्तरा के जीवन से इंस्पार्यड होकर फिल्म बनाई है. फिल्मका नाम है 'ओ रोमियो.' बताया जा रहा है कि फिल्म में एक क्रिमिनल, लड़की के प्यारमें रोमियो बन जाता है. इसमें शाहीद कपूर के अलवा तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भीनजर आएंगे.आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में क्या दिखाया गयाहै? फिल्म की क्या कहानी है? जानने के लिए देखें वीडियो.