साउथ के जाने-माने एक्टर. Shahrukh Khan की Jawan और Anurag Kashyap वाली Maharajaके बाद विजय सेतुपति की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी कतई ज़्यादा हो गई है. हालही में विजय ने 'रोज़ा' फेम एक्टर अरविंद स्वामी को लेकर बात की. बताया कि अरविंदउन्हें अपने घर बुलाते हैं और उनका मज़ाक उड़ाते हैं. दोनों एक-दूसरे का औरएक-दूसरे के काम का बहुत सम्मान करते हैं. इसी राउंड टेबल इंटरव्यू में अरविंद भीमौजूद थे. विजय वर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने भी मज़ाक-मज़ाक में कहा कि अरविंदउन्हें भी टीज़ कर रहे हैं. ज़्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.