'सर्कस का एड्रेस भेज दो', फ्लॉप फिल्म को लेकर ट्रोल हुए विद्युत जामवाल ने करारा जवाब दिया
Vidyut Jammwal ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मन की शांति के लिए वो एक सर्कस के साथ कुछ दिन के लिए जुड़े थे. इसी के बाद खबरें चली कि विद्युत ने दिवालिया होने के बाद सर्कस में काम करना शुरू कर दिया है.
Crakk के फ्लॉप होने के बाद एक इंटरव्यू में Vidyut Jammwal ने बताया था कि अपने दिमाग को शांत करने और सारे नेगेटिव रिव्यूज़ से दूर हटने के लिए उन्होंने फ्रेंच सर्कस जॉइन किया था. मगर उनके इस बयान का लोगों ने गलत मतलब निकाला. लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि विद्युत दिवालिया हो चुके हैं और पैसों के लिए उन्होंने सर्कस जॉइन कर ली है. अब इन्हीं दावों पर विद्युत ने मज़ें ले लिए हैं. दरअसल, विद्युत की पिछली रिलीज़ फिल्म थी 'क्रैक' बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित हुई. पिक्चर का कलेक्शन फिल्म की लागत भी नहीं निकाल पाया. चूंकी विद्युत इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, इस वजह से उन्हें बहुत नुकसान हुआ. ट्रोल होने पर विद्युत ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखें वीडियो-