वीडियो कंपोजर शाश्वत सचदेव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आर्यन खान की फिल्म'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए वायरल ट्रैक बनाने के बाद शाश्वत अब अपनी अगली बड़ीरिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. शाश्वत सचदेव अचानक कैसे मशहूर हो गए? वह अब कौनसी बड़ी रिलीज की तैयारी में हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.