विकी कौशल की फिल्म कमाई के जो नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है, उन्हें तोड़ना किसी भीफिल्म के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 19दिनों में ‘छावा’ ने 472 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म की इंडिया मेंकी गई कमाई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मामला 600 करोड़ रुपये के पार जाचुका है. किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है छावा ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.