Varun Dhawan की फिल्म ‘Baby John’ फ्लॉप हो गई है. KoiMoi में छपी रिपोर्ट केमुताबिक ‘बेबी जॉन’ पहले 16 दिनों में लगभग 39.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 160 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था. फिल्म केबॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कई कारणों से असर पड़ा है. एक्टर राजपाल यादव ने भी इसपर बातकी थी. उन्होंने क्या कहा था? जानने के लिए वीडियो देखें.