हाल में खबर आई कि Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Spirit से Deepika Padukone अलग होगई हैं. कई वजहें भी सामने आईं लेकिन अब वांगा ने पहली बार इस पर प्रतिक्रिया दी.सोमवार 26 मई की रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वांगा ने दीपिका का नाम लिए बग़ैरएक पोस्ट लिखी. वांगा ने दीपिका पर क्या आरोप लगाये? दीपिका के फैन्स ने वांगा परक्या लिखा? देखिए वीडियो.