5 कहानियां, 6 डायरेक्टर्स. निखिल आडवाणी, राज ऐंड डीके, तनिष्ठा चैटर्जी, नित्या मेहरा और अविनाश अरुण. प्यार, उम्मीद, सेकंड चांस और लाइफ में नई शुरुआत की कहानियां. ऐसे समय पर बनी और बेस्ड हैं जब दुनिया ठप थी. यानी की लॉकडाउन. कहानी के किरदार सोसाइटी के अलग-अलग तबके से आते हैं, पर ऐसा कुछ है जो इन्हे कनेक्ट करता है. लाइफ के इसी कनेक्शन को ढूंढती है फिल्म ‘अनपॉज़ड’. देखिये ये वीडियो...