‘दी लल्लनटॉप’ का नया शो, ‘मैटिनी शो’. मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. इसमें बात उन फिल्मों के डायरेक्टर, स्टार्स से होती है, जो चर्चा का विषय हैं. दी लल्लनटॉप के अड्डा में हम आज Chef Vikas Khanna से जुड़े हैं, जो फिल्म 'द लास्ट कलर' के निर्देशक और निर्माता भी हैं. मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना ने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि उन्होंने फिल्म निर्माण में बिना किसी प्रशिक्षण के अपने निर्देशन की पहली फिल्म द लास्ट कलर बनाई. फिल्म में 70 वर्षीय विधवा नूर का किरदार अभिनेत्री नीना गुप्ता निभाया गया है, 9 साल की छोटी (अक्सा सिद्दीकी) के साथ उसका विशेष बंधन है, जो एक बेघर लड़की है. देखिए पूरा इंटरव्यू.