करीब 4 साल के इंतज़ार के बाद Manoj Bajpayee स्टारर The Family Man का नया सीजनरिलीज़ हो गया है. पहले दो सीजन को मिले तगड़े रिस्पॉन्स के बाद The Family Man 3 कीकहानी इस बार नॉर्थ-ईस्ट के घने-जंगलों में शिफ्ट हो गई है. अबकी बार शो की ओरिजिनलकास्ट तो लौटी ही, पर साथ ही दर्शकों को मनोज बाजपेयी और Jaideep Ahlawat की भिड़ंतभी देखने को मिली है. इंटरनेट पर लोगों ने इस सीज़न पर रिएक्शन देना शुरू कर दियाहै. इस वेब सीरीज को लेकर लोग क्या कुछ कह रहे हैं, जानने के लिए देखें वीडियो.