आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे शाहिद कपूर की 'अश्वत्थामा' की. खबर है कि बजटके चलते फिल्म डिब्बाबंद हो गई है. इसके अलावा होमबाले की अगली फिल्म के पोस्टर कीभी बात करेंगे, जिसे लोग प्रभास से जोड़ कर देख रहे हैं. साथ ही आपको ये भी बताएंगेकि क्या 'धूम 4' में रणबीर कपूर के साथ अल्लू अर्जुन भी नज़र आएंगे. देखिए वीडियो.