‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. पहली खबर हॉलीवुड स्टार गैल गडोट की है. 2. राजामौली 26 जनवरी को RRR का टीज़रजारी करने का प्लान बना रहे हैं. 3. 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डीकी अगली फिल्म एक क्राइम ड्रामा है. 4. तृप्ति डिमरी की एंट्री करण जौहर के धर्माप्रॉडक्शन्स में हो गई है. 5. मशहूर संगीतकार एन दत्ता पर बायोपिक बनने जा रही है.