'दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे:1. दिव्या खोसला की 'यारियां 2' का टीज़र आया2. दिवाली पर आएगी कॉमेडी फिल्म 'खिचड़ी 2'3. 'डॉन 3' फिल्म मिलने पर बोले रणवीर सिंह4. तमिल की बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी 'जेलर'5. राष्ट्रपति के लिए 'गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग