दी सिनेमा शो: शाहरुख, दीपिका की पठान बांग्लादेश में रिलीज़, हज़ारों टिकट बिके, शोज़ हाउसफुल.
सिनेमा शों में आज बात शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की. जो बांग्लादेश में कल रिलीज़ होने वाली है और जिसकी रिलीज़ से पहले वहां खूब तैयारियां हो रही हैं. बताएंगे दीपिका ने उनकी फिल्मों और गानों को लेकर हुए विवादों पर क्या कहा और कब आएगा धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' का ट्रेलर.
मेघना
11 मई 2023 (Published: 05:38 PM IST)