दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. क्रिस्टोफर नोलन ने बताया 'टेनेट' में डिंपल को क्यों लिया 2. 'बधाई दो' में राजकुमार और भूमि का रोल पता चला गया 3. कैटरीना कैफ की सुपरहीरो वाली फिल्म का टाइटल 'सुपर सोल्जर' 4. आलिया भट्ट ने शुरू कर दी 'आरआरआर' की शूटिंग 5. अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की फिल्म का ट्रेलर आया