दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे रणवीर सिंह की 'डॉन 3' की. तमामअटकलों के बीच अब मेकर्स ने खुद फिल्म से जुड़ा अपडेट दे दिया है. इसके अलावा क्याराजकुमार संतोषी 'अंदाज अपना अपना' का सीक्वल बना रहे हैं, ये भी आपको बताएंगे. साथही सलमान 'सिकंदर' के लिए कौन सा धांसू एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं, ये अपडेट भीआपको देंगे. देखिए वीडियो.