दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले की.जहां अक्षय, सलमान खान के देर आने की वजह से सेट छोड़कर चले गए. वहीं दूसरी तरफआमिर खान अपनी फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे. सैफ अली खान के घरआरोपी को दोबारा क्यों लेकर जा रही है पुलिस, ये भी आपको बताएंगे. साथ ही सलमान की'सिकंदर' ने बुक माय शो पर कौन सा हंगामा मचा दिया, इसकी जानकारी भी आपको देंगे.देखिए वीडियो.