दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे मार्टिन स्कॉर्सेज़ी, लियोनार्डोडी कैप्रियो और एमिली ब्लंट की नई फिल्म की. इसके अलावा आपको ये भी बताएंगे कि क्यासलमान खान अपनी इंटरनैशनल फिल्म में ऑटो रिक्शा वाले बने हैं? साथ ही दशहरे परकौन-कौन सी फिल्मों का महा-क्लैश होने वाला है, ये जानकारी भी आप तक पहुंचाएंगे.देखिए वीडियो.