दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'वंडर वुमेन 1984' की रिलीज़ डेट आ गई2. कंगना ने दिलजीत से झगड़े में सारी हदें पाद कर दीं3. 'ओम-द बैटल विदिन' से आदित्य का फर्स्ट लुक रिवील4. कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग5. 'वॉर' के डायरेक्टर ऋतिक के साथ फिर करेंगे काम