‘दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 1. 'टॉम एंड जेरी' फिल्म की नई रिलीज़ डेट आ गई 2. अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में पंकज त्रिपाठी भी होंगे 3. 'आश्रम' सीरीज़ के लिए प्रकाश झा, बॉबी देओल को नोटिस 4. 'महाराजा' से डेब्यू करेंगे आमिर ख़ान के बेटे जुनैद खान 5. 'चुपके-चुपके' की रीमेक में अमिताभ का रोल करेंगे विक्की