‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे- 'एनिमल' से रणबीर और अनिल कपूर का लुक हुआ लीक - 'एक विलन 2' पर KRK के कमेंट पर एकता कपूर का जवाब - 'मेरी क्रिसमस' से आई कटरीना और विजय सेतुपति की फोटोज़- रवि जाधव की वेब सीरीज़ में काम करने जा रहीं सुष्मिता सेन