आज के सिनेमा शो में हम बात करेंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म की,इसे विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करने वाले हैं. 'मिर्ज़ापुर' पर बन रही फिल्म में ऋतिकरौशन के कालीन भैया का किरदार निभाने की खबरें हैं. इस पर सीरीज़ के डायरेक्टर नेक्या अपडेट दिया है, वो भी आपको बताएंगे. साथ ही 'सिकंदर' के नए गाने में क्या ख़ासहै ये भी आप तक पहुंचाएंगे. देखिए वीडियो.