'दी लल्लनटॉप' का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'स्पाइडर मैन-3' में नज़र आएंगे पुराने सितारे2. 'हाउसफुल 5' में नज़र आएंगे दीपिका, अक्षय और जॉन3. बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे आमिर खान के बेटे ज़ुनैद4. 'अंतिम' में सरदार बनेंगे सलमान खान, फर्स्ट लुक आया5. एयरफोर्स के ऐतराज़ पर अनिल कपूर ने मांगी माफी6. 'बड़े मियां-छोटे मियां' के रीमेक में वरुण धवन?