दी लल्लनटॉप’ का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' वाले देव पटेल की नई फिल्म 2. क्रिस्टोफर नोलन की 'टेनेट'के लिए रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग 3. नयनतारा की तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में जाह्नवीकपूर 4. 16 साल बाद रिलीज़ होगी अजय देवगन की फिल्म 'नाम' 5. क्या 'प्रभास' के साथमूवी बनाएंगे 'केजीएफ' मेकर्स?