दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बात करेंगे 'लापता लेडीज़' की, जिसने कमाई केमामले में 'पठान' और 'सलार' को पछाड़ दिया है. ये भी बताएंगे कि 5 दिसंबर को रिलीज़के लिए शेड्यूल्ड 'पुष्पा 2' का क्लाइमैक्स अब तक शूट क्यों नहीं हुआ. और 'भूलभुलैया 3' ने रोहित शेट्टी की किन तीन फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.देखिए वीडियो.