'दी लल्लनटॉप' का नया सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपकोबताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे-1. 'थॉर: लव एंड थंडर' में क्रिश्चियन बेल नज़र आएंगे 2. प्रियदर्शन की कॉमिक थ्रिलरमें अक्षय कुमार होंगे 3. अर्जुन रामपाल की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आ गया 4.'मिशन मंगल' के बाद 'मिशन लायन' में अक्षय कुमार 5. लव रंजन की फिल्म में साथदिखेंगे रणबीर-श्रद्धा!